थार जैसी लग्जरी जीप में तस्करी, पकड़ा 214 किलो डोडा चूरा

0
802d0db1038789df6ca9f581d2796637

चित्तौड़गढ़{ गहरी खोज }: मादक पदार्थ तस्करी में तस्कर चांदी कूट रहे हैं। यही कारण है कि तस्कर लग्जरी वाहनों में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। इससे कि पुलिस शक भी नहीं करें। ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ जिले की पारसोली थाना पुलिस ने पकड़ा है। थार जीप में परिवहन कर ले जाया जा रहा 214.880 किलो डोडा चूरा जब्त किया है। आरोपित पुलिस के कुछ करने पर थार जीप को लावारिश छोड़ कर फरार हो गया।पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ के लिए थानाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिले के विभिन्न थानों में लगातार कार्यवाही हुई हैं। वहीं पारसोली थानाधिकारी शिवराज राव के नेतृत्व में टीम ने रतनपुरा के पास में आकस्मिक नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान राजगढ की तरफ से दो अज्ञात व्यक्ति एक महिन्द्रा थार जीप लेकर आए। इस जीप को देवीपुरा कंजर बस्ती की तरफ भगा ले गए, जिनका पीछा किया गया। इस पर थार जीप को आरोपित खेतों की और कच्चे रास्ते पर भगा के गए। आरोपित बाद में जीप को लावारिश अवस्था में छोड कर फरार हो गए। इनकी काफी तलाश के बावजूद कोई पता नही चला। थार जीप की तलाशी ली गई तो इसमें 10 कट्टे मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा से भरे हुए पाए गए। सभी कट्टो का वजन किया गया। इसमें कुल वजन 214.88 किलोग्राम हुआ। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर कर लिया है। साथ ही प्रकरण में डोडा चूरा एवं थार जीप को जब्त कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *