संसद को आम सहमति बनाकर चलाना सरकार की जिम्मेदारी : कांग्रेस

0
2025_7$largeimg16_Jul_2025_152238363

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले कांग्रेस ने सरकार को कहा है कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चलाना सरकार की जिम्मेदारी है और इसके लिए उसका विपक्ष के साथ सहमति बनाकर चलना आवश्यक है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार का दायित्व संसद का शांतिपूर्वक संचालन करना है और संसद चले इसके लिए सरकार को विपक्ष के साथ सहमति बनाकर चलना होगा। उनका कहना था कि प्राय: देखा गया है कि इस सरकार ने पहले ऐसा नहीं किया है और दूसरे दलों को महत्व नहीं दिया है और सरकार अचानक विधेयक लाकर उसे संसद में बिना चर्चा के पारित करा देती है।
उन्होंने कहा, “जब सरकार और विपक्ष के बीच आम सहमति होगी, तभी संसद ठीक से चलेगी और यह आम सहमति बनाने की ज़िम्मेदारी सरकार की होती है। ऐसा हर सरकार में होता आया है और हमने कई प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में ये होते देखा है, लेकिन दुर्भाग्य से, पिछले 11 वर्षों में जिस तरह से संसद में अचानक विधेयक पेश किए जाते हैं। फिर बिना किसी चर्चा के तुरंत पास करने के लिए कहा जाता है- यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। लोकतंत्र में विपक्ष जो मुद्दे उठाता है, उसके लिए भी रास्ते निकालने होते हैं। लोकतंत्र में एकतंत्र का तोप नहीं चलाया जाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *