डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0 के प्रतिभागियों के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने जारी किया क्यूआर कोड

0
f56da154261280f6e81fb9019cddf41d

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0 की नामांकन प्रक्रिया सुगम बनाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वेबपेज लिंक एवं क्यूआर कोड लॉन्च किया।
भाजपा मुख्यालय में बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम और मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने क्यूआर कोड लॉन्च किया। इस क्यूआर कोड की मदद से प्रतिभागी सीधे स्कैन कर अपना आवेदन कर सकेंगे।
डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0 का रजिस्ट्रेशन 16 जुलाई से शुरू होगा। 16 जुलाई से 06 अगस्त तक आवेदन किए जाएंगे। 03 अगस्त से 06 अगस्त तक नामांकनों की शार्टलिस्टिंग का कार्य होगा। 06 से 09 अगस्त तक चयनित प्रतिभागियों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। अवॉर्ड वितरण का मुख्य कार्यक्रम 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा।
बैठक के समापन के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने का जितना काम मोदी सरकार ने किया वो आज तक किसी सरकार ने नहीं किया। आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें महिलाओं की भागीदारी नहीं है।
इस मौके पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिक़ी ने डॉ. कलाम की उपलब्धियों को गिनाई। उन्होंने कहा कि कलाम को सलाम अभियान का उद्देश्य कलाम साहब द्वारा भारत के विकास में उनके योगदान को सलाम करना और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है।
जमाल सिद्दिक़ी ने मीडिया को बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे कलाम को सलाम अभियान के तहत भारत रत्न मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 10 पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अल्पसंख्यक युवाओं को डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0 की तैयारी को लेकर आज समीक्षा बैठक का आयोजित की गई। अभियान के लिए 10 सदस्यों की कार्यसमिति का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *