बिहार के गयाजी में बहा पुल, रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से कई ट्रेनें प्रभावित

0
f57a23efb36bd1901a449811c4b8229f

पटना{ गहरी खोज }:बिहार में मानसून एक बार फिर से सक्रिय है। राज्य के कई इलाकों समेत गयाजी में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से भूस्खलन हुआ है और पुल वह गया है। सड़क यातायात और रेल परिचालन प्रभावित हुआ है।
मलबा गिरने से बाधित रहा परिचालन गयाजी में गया-कोडरमा रेल मार्ग के बसकटवा-यदुग्राम घाटी रेल सेक्शन में मलबा गिरने से अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मंगलवार रात लगभग 11 बजे पहाड़ से भारी मलबा खिसक कर रेल पटरी पर आ गिरा,जिसे तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे कर्मियों ने राहत कार्य शुरू कर दिया। अप लाइन पर सात घंटे तक परिचालन बाधित रहा, बुधवार सुबह 6 बजे रेल यातायात बहाल किया गया। डाउन लाइन पर रेल सेवा रात 2 बजे से बहाल कर दी गई थी।
भारी बारिश की वजह से शेरघाटी में तबाही का मंजर दिखा। जहां पलकिया शेरपुर और फतेहपुर को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल बह गया। मोरहर नदी में उफान के चलते आस-पास के कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, इमामगंज प्रखंड के पकरी गुरिया गांव के खेतों में बाढ़ का पानी घुसने से धान की फसल तबाह हो गई है, जिससे किसान बेहद परेशान हैं।

प्रभावित ट्रेनों की सूची

3010 डाउन देहरादून एक्सप्रेस
हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस
धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस
नेताजी हावड़ा-कालका मेल
गंगा-दामोदर एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *