तीसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के चलते इंग्लैंड पर गिरी गाज, डब्ल्यूटीसी अंक कटे

0
28875e96586eda663217db4cbd312f80

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारत के खिलाफ जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड टीम पर दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक कट गए हैं। यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दी। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को इस रोमांचक मुकाबले में भले ही 22 रनों से जीत मिली हो, लेकिन ओवर रेट की गलती की कीमत उन्हें अंक कटौती के रूप में चुकानी पड़ी। इसके अलावा टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया। इस कटौती के बाद इंग्लैंड के कुल डब्ल्यूटीसी अंक 24 से घटकर 22 रह गए हैं। इससे उनकी पॉइंट्स प्रतिशत (पीसीटी) भी 66.67 फीसदी से घटकर 61.11 फीसदी हो गई है। इस बदलाव के चलते इंग्लैंड टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में दूसरे से तीसरे स्थान पर फिसल गई है, जबकि श्रीलंका ने उन्हें पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस गलती की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है और दोषी मान लिया, जिससे किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। यह सजा आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा सुनाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *