छत्तीसगढ़ के बस्तर में सक्रिय 33 लाख के इनामी नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण

जगदलपुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के बस्तर में सक्रिय दंडकरण स्पेशल जोनल कमेटी और तेलंगाना स्टेट कमेटी के सदस्य नक्सली दंपति लच्छन्ना उर्फ गोपन्ना इनामी 25 लाख ने अपनी पत्नी अंकुबाई उर्फ अनितक्का ईनामी 8 लाख ने तेलंगाना के रामागुंडम में पुलिस कमिश्नर के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। दाेनाे नक्सली दंपति पिछले लगभग 22-23 वर्षाे से अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे।
पुलिस के अनुसार नक्सली लच्छन्ना को वर्ष 2023 में डीकेएसजेडसीएम कैडर की जिम्मेदारी मिली थी। इससे पहले वह वर्ष 2007 में उत्तर बस्तर डीव्हीसी टेक्निकल डिपार्टमेंट का इंचार्ज था। इसकी पत्नी नक्सली अनितक्का तेलंगाना के सिरपुर दलम में काम कर चुकी है, वर्ष 2002 में एसीएम के रूप में संगठन में पदोन्नति हुई थी। वर्ष 2007 में अनितक्का को टेक्निकल डिपार्टमेंट में भेजा गया था। वर्तमान में उत्तर बस्तर के डीव्हीसी के टेक्निकल डिपार्टमेंट में डीव्हीसीएम के पद में सक्रिय थी।
इन दोनों नक्सली दंपति के आत्मसमर्पण से सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। लंबे समय से वांछित रहे इन वरिष्ठ कैडर के नक्सलियों का समर्पण बस्तर और तेलंगाना में नक्सल नेटवर्क पर बड़ा असर डाल सकता है। दाेनाे आत्मसमर्पित नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में लंबे अरसे तक काम किया है।