भोपाल 90 डिग्री ब्रिज विवाद के बाद एक्शन में मोहन सरकार, 355 फ्लाईओवरों के डिजाइन खारिज

भोपाल{ गहरी खोज }: कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का 90 डिग्री ओवर ब्रिज काफी चर्चा में रहा। जिसके बाद राज्य के बाकी जगहों से भी इसी तरह के ब्रिज निर्माण की खबरें सामने आने लगी। ओवर ब्रिज की डिजाइन में लगातार मिल रही खामियों के बाद मध्य प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े होने लगे थे। जिसको देखते हुए अब मोहन यादव की सरकार ने सूबे में बनने वाले 355 फ्लाईओवर और आरओबी की डिजाइनों को रद्द कर दिया है।
सरकार की ओर से बताया गया है कि इन सभी फ्लाई ओवरों के डिजाइन की दोबारा से जांच होगी। जब इस जांच की फाइनल रिपोर्ट आ जाएगी। उसके बाद ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल सरकार ने सभी फ्लाई ओवरों का निर्माण कार्य रोक दिया है।
मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग इस समय 250 बड़े पुलों के प्रोजेक्ट पर काम करा रहा है। वहीं 100 से ज्यादा रेलवे ओवर ब्रिजों पर भी काम चल रहा है। वहीं शहरों के बीच 5 एलिवेटेड कॉरिडोर का भी निर्माण हो रहा है। वहीं भोपाल रेलवे ओवर ब्रिज मामला मामने आने के बाद इनका निर्माण कार्य फिलहाल रोक दिया गया है। सरकार ने इन सभी के डिजाइन को रद्द कर दिया है।
सरकार के द्वारा बताया गया है कि इन सभी फ्लाई ओवर और एलिवेटेड रोड की दोबारा से जांच होगी। जांच में सबकुछ सही मिलने पर फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। फाइनल रिपोर्ट में सबकुछ सही मिलने पर ही इन प्रोजेक्ट्स को दोबारा से बनाने के आदेश दिए जाएंगे।
प्रदेश में जिन प्रोजेक्ट्स की डिजाइनों को रद्द किया गया है उनमें कई प्रोजेक्ट्स 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के हैं। सरकार के द्वारा बताया जा रहा है कि इन सभी प्रोजेक्ट्स के डिजाइन की दोबारा से जांच होगी। जिसके बाद ही दोबारा से काम शुरू किया जाएगा। सरकार की इस फैसले के बाद पूरे प्रदेश में जितने प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहे थे, उनके काम बंद कर दिये गए हैं।