दिल्ली के शाहदरा में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, छह को सुरक्षित निकाला गया

शाहदरा{ गहरी खोज } : दिल्ली के शाहदरा जिले के ओल्ड गोविंदपुरा इलाके में मंगलवार की देर रात एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, जिसमें दो लोगों की झुलसने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मृतकों की पहचान तनवीर और नुसरत के रूप में की गई है। इसके साथ ही घायलों की पहचान फैजल और आसिफ के रूप में हुई है।
शाहदरा डीसीपी प्रशांत गौतम ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुराने गोविंदपुरा की बंद गली के एक घर में देर रात अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर घर के अंदर फंसे छह लोगों को सुरक्षित बचा लिया।
डीसीपी ने आगे बताया कि बुरी तरह से झुलसे चार लोगों को डॉ।हेडगेवार अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जहां पर दो घायलों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि फैजल और आसिफ का अभी भी इलाज चल रहा है। उन्होंने आगे बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
वहीं इस घटना को लेकर फायर विभाग ने बताया कि एक घर में आग लगने की सूचना पर दमकल की 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में दो लोगों की मौत हुई है। आग किन वजहों से लगी, इसका पता नहीं चल पाया है।