मोरटक्का पुल पर बाइक को टक्कर मारने के बाद नीचे गिरा ट्रैक्टर, पिता-पुत्र की मौत

0
6dd3417ab7975a27c976bb857d4bb0b8

खंडवा{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बड़वाह स्थित नर्मदा नदी पर बने माेरटक्का पुल पर अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक काे टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर पुल से नीचे जा गिरा। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां- बेटी घायल हाे गई। दोनों का बड़वाह सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रैक्टर चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार बड़वाह से 3 किलोमीटर दूर मोरटक्का पुल पर सोमवार सुबह 9 बजे हादसा हुआ। थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि बाइक सवार मोहन (35) अपनी पत्नी ज्योति (30), बेटे अनय (8) और बेटी शिवन्या (12)के साथ ग्राम बारुल से अपने गांव मोरघड़ी लाैट रहा था, जबकि ट्रैक्टर सनावद से बड़वाह की ओर आ रहा था। नर्मदा पुल पर ट्रैक्टर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि परिवार पुल पर गिर गया। वहीं ट्रैक्टर चालक वाहन समेत नर्मदा किनारे करीब 50 फीट नीचे पत्थरों पर जा गिरा। घाट पर मौजूद पवन सोलंकी और स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को बाहर निकाला। हादसे में मोहन और उनके बेटे अनय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ज्योति बाई और शिवन्या को मामूली चोटें आई हैं। दोनों का बड़वाह सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रैक्टर चालक को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के लिए ट्रैक्टर चालक जिम्मेदार है।
एसडीओपी अर्चना रावत ने अस्पताल पहुंचकर घायल ज्योतिबाई और शिवन्या से घटना की जानकारी ली। अर्चना रावत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह सिविल अस्पताल भेजा गया। उन्होंने तहसीलदार शिवराम कनासे के साथ अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *