ज्वार की फसल की आड़ में गांजे की खेती करने वाला खेत मालिक गिरफ्तार

जयपुर{ गहरी खोज }: जयसिंहपुरा खोर ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए ज्वार फसल की आड़ में गांजे की खेती करने वाले आरोपित खेत मालिक को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने खेत में उगाए हुए 3 हजार 570 गांजे के हरे-भरे फूल- पत्तेदार पौधे जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशी डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्वार की फसल की आड़ में गांजे की खेती करने वाले आरोपित खुर्शीद अहमद (72) निवासी निवासी जयसिंहपुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार कर खेत में उगाये गये 3 हजार 570 गांजे के पौधे को उखाड़ कर बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित खेत मालिक ने अपनी 22 बीघा जमीन पर ज्वार (मौसमी) फसलों की आड़ में खेत के चारो तरफ मेड पर गांजे के पौधे उगा रखे थे।