हेरोइन समेत महिला गिरफ्तार

मोरीगांव{ गहरी खोज }: मोरीगांव जिले के जागीरोड थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस की टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में हेरोइन समेत एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि चलाए गए अभियान के दौरान 104.5 ग्राम हेरोइन समेत एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला तस्कर की पहचान मणिपुर की निवासी सूफिया (25) के रूप में की गई है। सूफिया 9 साबुनदानी में जब्त किए गए हेरोइन को शरीर के विभिन्न हिस्सों में छुपा कर लाई थी। जागीरोड रेलवे स्टेशन के पास से उसे गिरफ्तार किया गया। बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लख रुपए से अधिक आंकी गई है । पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।