मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर शाहरुख मुठभेड़ में ढेर

मुजफ्फरनगर{ गहरी खोज }: यूपी एसटीएफ और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर शाहरुख पठान मुठभेड़ में सोमवार मारा गिराया। वह गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा गैंग के लिया भी काम करता था। यूपी एसटीएफ की मेरठ इकाई और पुलिस के साथ शाहरुख पठान की बिजोपुरा चौराहे के पास मुठभेड़ हुई। इसमें वह मारा गया। वह खालापार मुजफ्फरनगर का रहने वाला था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। उसके पास से कार व पिस्टल बरामद हुई हैं। बदमाश के विरुद्ध लूट व हत्या के कई मुकदमे हैं। एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने कार सवार बदमाश की घेराबंदी की थी। इसके बाद बदमाश की तरफ से कई राउंड गोलियां चलाई गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की। गोली लगने से मुख्तार अंसारी का शूटर शाहरुख घायल हो गया। घायल हालात में उसे इलाज के लिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास से देशी पिस्टल सहित तीन पिस्टल व 50 से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं।