भाजपा देश के अल्पसंख्यक युवा प्रतिभा को देगी डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0

0
fe0bbcb7257d98fe63c8eb81ffe5ba4b

नई दिल्ली { गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा 27 जुलाई को भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 10 पुण्यतिथि पर देशभर में अभियान चलाकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा कलाम को सलाम अभियान के तहत ऐसे अल्पसंख्यक युवाओं को डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0 प्रदान करेगा, जिन्होंने अपने नवाचार, असाधारण कौशल और उद्यमशीलता की भावना से स्वयं का उद्यम प्रारम्भ कर समाज में प्रेरक उदहारण प्रस्तुत किया है।
अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि इस अभियान का उद्देश्य देश के विकास में डॉ. कलाम के योगदान को सलाम करना और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है। भाजपा उन सबको महत्व देती है जिन्होंने धर्म और जाति से ऊपर उठ कर राष्ट्र को मज़बूत करने में मदद की है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक युवा प्रतिभा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलग पहचान देंगे।
अल्पसंख्यक मोर्चा की वेबसाइट https://minoritymorcha.bjp.org पर उपलब्ध वेबपेज के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के युवा उद्यमी डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0 के लिए आवेदन कर सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए मोर्चा की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वेबपेज लिंक एवं क्यूआर कोड को भी साझा किया जाएगा। इससे प्रतिभागी सीधे वेबसाइट पर या क्यूआर कोड स्कैन कर अपना आवेदन कर सकते हैं। डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन 16 जुलाई से 06 अगस्त तक आवेदन किए जाएंगे। तीन से 06 अगस्त तक नामांकनों की शार्टलिस्टिंग का कार्य होगा। 06 से 09 अगस्त तक चयनित प्रतिभागियों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। जबकि अवॉर्ड वितरण का मुख्य कार्यक्रम 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर भाजपा मुख्यालय दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
अभियानकी तैयारियों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने 16 जुलाई को भाजपा मुख्यालय दिल्ली में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी की अध्यक्षता में प्रमुख पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई है। इस मौक़े पर 17 जुलाई को सोशल मीडिया कार्यशाला का भी आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *