गांधी के प्रपौत्र का अपमान भाजपा को महंगा पड़ेगा:कांग्रेस

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस अब गांधीवादी विचारों की हत्या पर उतर आये हैं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष सर झुकाने वाले भाजपा-आरएसएस ने बापू के प्रपौत्र का अपमान भी कर दिया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने आज यहां एक बयान में कहा,“आरएसएस के इशारे पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार अब महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के अपमान पर उतर आई है। नीलहे किसानों के शोषण और दमन के ख़िलाफ़ गांधीजी के संघर्ष ने जिस चंपारण का नाम दुनिया के नक्शे पर ला दिया, उसी धरती पर तुषार गांधी को सामुदायिक भवन से निकाल दिया गया।”
उन्होंने कहा कि महात्मा की मूर्ति के सामने सिर झुकाने का ढोंग करने वाली भाजपा तथा जनता दल (यूनाइटेड) नेताओं को गांधीवादियों की बैठक तक मंज़ूर नहीं। सरकार के इशारे पर तुषार गांधी के लिए अभद्र और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। तुषार गांधी ने जनादेश की चोरी रोकने के लिए परिवर्तन यात्रा शुरू की है, चुनावी धांधली पर बेशर्मी से उतरी भाजपा-जदयू सरकार बौखला कर लोकतंत्र की हत्या पर उतारू हो गई है। महात्मा गांधी के अहिंसक संघर्ष से 135 वर्ष से चली आ रही शोषण की खेती खत्म हो गई थी, वैसे भी 20 साल से चल रही दमनकारी सरकार का अंत निकट आ गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा,“भाजपा आरएसएस के इस रवैया की खिलाफ कांग्रेस लड़ती रहेगी और अपमान के बावज़ूद अहिंसक संघर्ष जारी रहेगा, वोटबंदी नहीं होने देंगे।”