दो तस्कर गिरफ्तार, 21 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद

सिरसा{ गहरी खोज }: स्थानीय पुलिस ने दो नशा तस्करों को 21 किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। ऐलनाबाद सीआईए प्रभारी नरेश कुमार ने रविवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह व शंकर लाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान करीवाला से बणी की तरफ जा रही थी तो रास्ते में एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा। संदेह की सूरत में पुलिस ने उसे काबू तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10 किलो 210 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गुरप्रीत सिंह निवासी सेनपाल बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रानियां में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया है।
एक अन्य मामले में पुलिस ने अनाजमंडी बणी के समीप एक व्यक्ति को 11 किलो 350 ग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शंकरलाल निवासी गांव गिलवाला, हाल किराएदार बणी बताया। आरोपी के पास मौजूद थैले की जांच करने पर उसके कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ कर चूरापोस्त तस्करी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।