कार में छुपाकर ले जा रहे 20 किग्रा गांजा समेत दाे तस्कर गिरफ्तार

0
22b26d1a1da3bccd554cb3a3166892aa

-सुनसान इलाके से कर रहे थे झांसी की सीमा पार, संदेह पर पुलिस ने दबोचा
-उड़ीसा से आगरा ले जा रहे थे गांजे की खेप

झांसी{ गहरी खोज }: बबीना थाना पुलिस को शनिवार की देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। टोल छोड़कर सुनसान इलाके से झांसी बॉर्डर से निकल रही कार को संदेह होने पर रोक कर तलाशी ली गई तो उसके अंदर बीस किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया। यह गांजे की खेप उड़ीसा से झांसी के रास्ते हाेकर आगरा ले जाई जा रही थी।
एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने रविवार काे बताया कि एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के तहत बबीना थाना पुलिस देर रात गस्त पर मौजूद थी। तभी ललितपुर की ओर से एक चार पहिया गाड़ी क्रमांक एमपी 09 सीके 4944 आती हुई दिखाई दी, जो टोल प्लाजा से पहले झांसी जाने के लिए कच्चे रास्ते से जा रही थी। संदेह होने पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। गाड़ी झांसी की ओर जाने लगी। तभी बबीना पुलिस ने कार को घेराबंदी कर रोक लिया और उसमें सवार दो युवकों को कार से उतारकर गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान गाड़ी के अंदर रखे अलग अलग पैकेट बरामद हुए। जिसकी तलाशी के दौरान उसके अंदर करीब बीस किलो अवैध गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम मध्य प्रदेश के राजगढ़ जहांगीर निवासी लक्ष्मी नारायण व मध्य प्रदेश के विदिशा राजा भैया की कॉलोनी निवासी भाव सिंह अहिरवार बताया। दोनों ने पुलिस को बताया कि यह गांजे की खेप वह लोग उड़ीसा से आगरा ले जा रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *