नाहन{ गहरी खोज }: जिला सिरमौर के हरिपुरधार क्षेत्र के चुनवी बोड के आरनू के पास रात को एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर रात को एक पिक अप गाड़ी सड़क के नीचे जा गिरी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। इस सड़क हादसे में चालक को हल्की चोटें आयी हैं। पिकअप रात को हादसे का शिकार हुई है।