पाप करने वाले लोग अब बन रहे है साधु:शेखावत

0
297a4f01aba54a60588b80e29c641c751658744969_original

जोधपुर { गहरी खोज }: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी हार को टालने के प्रयास में छात्रसंघ चुनाव को रोकने का पाप करने वाले लोग अब यहां पर साधु बन रहे हैं।
श्री शेखावत ने रविवार को यहां मीडिया से चर्चा में कांग्रेस की छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग से जुड़े प्रश्न पर यह बात कही। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी तय हार को टालने के लिए, कहीं गलत नैरेटिव न बन जाए, छात्रसंघ चुनाव को रोकने का पाप किसने किया था। वह पाप करने वाले लोग अब यहां पर साधु बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, उनको दूसरों पर पत्थर नहीं उछलना चाहिए।
उन्होंने कहा “मैंने फलौदी में एक दिन पहले भी यह बात कही थी कि कुछ लोगों को कानून, संविधान…सब, जब वो सत्ता से बाहर होते, तब याद आते हैं। अपनी अनुकूलता के आधार पर नियमों को तय और व्याख्या करते हैं। उनकी प्रासंगिकता के ऊपर चर्चा करते हैं।” श्री शेखावत ने कहा कि वह श्री अशोक गहलोत का एक ट्वीट देख रहे थे, उसमें उन्होंने लिखा था कि पंचायती राज एवं नगर निकाय चुनाव हर पांच साल में होने चाहिए, संविधान के प्रदत्त यह व्यवस्था है। ऐसा न करके भाजपा सरकार संविधान की व्यवस्थाओं के अनुरूप काम नहीं कर रही है। इसके समर्थन में उन्होंने उच्चत्तम न्यायालय के कुछ निर्णयों को भी अंकित किया।
उन्होंने कहा “मेरा प्रश्न उनसे यह है कि यही कांग्रेस थी, जिसने 13 साल तक पंचायती राज का चुनाव नहीं होने दिया। तब आपको वह नियम कानून याद नहीं आए। आपकी सरकार के समय में जोधपुर नगर निगम के चुनाव, जो 2019 में होने थे वो 2021 में हुए। तब वह नियम और कानून आपको नहीं दिखाई दिए थे।”
श्री शेखावत ने श्री गहलोत के बिहार चुनाव को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि जब उच्चत्तम न्यायालय का फैसला आया था, तब भी मैंने कहा था और उससे पहले भी कहा था कि संविधान प्रदत्त व्यवस्था के अनुरूप चुनाव, निष्पक्ष एवं निर्विवाद रूप से कराना यह चुनाव आयोग का अधिकार और दायित्व है। चुनाव आयोग यदि चुनाव की निष्पक्षता के सापेक्ष समीक्षा करता है तो वह उनके अधिकार क्षेत्र का विषय है। उसमें किसी को भी संशय करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन इसको राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश की गई। आखिर में न्यायालय ने इसी लाइन पर फैसला दिया।
उन्होंने कहा कि जब न्यायालय के आदेश होने के बाद में भी, यदि चुनाव आयोग मतदाता सूची की समीक्षा करता है, तब किन लोगों के पेट में दर्द हो रहा और क्यों हो रहा है, इसकी जानकारी निश्चित रूप से करनी चाहिए।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री शेखावत ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को विषय को पूरी गंभीरता से अध्ययन करके, सरकार के कामकाज को पूरा समझकर, पूरी ताकत के साथ विपक्ष को इस तरह की भ्रांति फैलाने की चेष्टा से रोकना चाहिए। उन्हें विषय पर पूरी स्पष्टता के साथ चाहें चौराहे पर हो या मोबाइल में हो, सब जगह तक लेकर जाना चाहिए।
श्री शेखावत ने शहर में जलापूर्ति को लेकर ली गई बैठक के बारे में कहा कि थर्ड फेस ऑफ कैनाल का काम दिसंबर तक पूरा हो जायेगा। उन्होंने बुल्गारिया में संपन्न कूडो वर्ल्ड कप में मेडल जीतने वाले जोधपुर के खिलाड़ियों से मुलाकात भी की और कहा कि इन खिलाड़ियों ने केवल जोधपुर का ही नहीं, अपितु पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने इन खिलाड़ियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *