तेजस्वी यादव के आवास पर 6 घंटे तक चली इंडिया गठबंधन की बैठक, सीट बंटवारे पर हुआ मंथन

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर INDIA गठबंधन ने पटना में एक अहम रणनीतिक बैठक की। यह बैठक विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आवास पर करीब छह घंटे तक चली, जिसमें सीट बंटवारे सहित कई मुद्दों पर मंथन हुआ। बैठक में कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियों और विकासशील इंसान पार्टीके शीर्ष नेता शामिल हुए। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा, “हां, सीट बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। लेकिन अभी ज्यादा कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। जब सब तय हो जाएगा, तब सबको जानकारी दी जाएगी।”
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर भी जमकर हमला बोला। साथ ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर रही है। उन्होंने कहा, “हमने युवाओं के लिए युवा आयोग और बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने की बात की थी, अब ये वही कर रहे हैं। मुझे पूरा यकीन है कि हमारी ‘माई बहन सम्मान योजना’ को भी जल्द ही ये लोग कॉपी करेंगे।” इस योजना के तहत आरजेडी की सरकार बनने पर राज्य की महिलाओं को हर महीने ₹2,500 की आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया है।
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता एनडीए सरकार से ऊब चुकी है, क्योंकि उनके पास कोई स्पष्ट विजन नहीं है और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। जब उनसे पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री और एनडीए नेता चिराग पासवान ने भी कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “उन्हें जाकर केंद्र को बताना चाहिए कि बिहार में जंगल राज है।”
बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश साहनी और वाम दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक के बाद मुकेश साहनी ने भी पत्रकारों से बातचीत में सीट बंटवारे की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “सीटों को लेकर बात शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी साझा नहीं किया जा सकता। बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन और मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) के दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने की रणनीति पर भी चर्चा हुई।”
साहनी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी SIR प्रक्रिया का विरोध करती है, लेकिन जब तक सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला नहीं आता, तब तक निर्देशों का पालन किया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि यदि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं तो डिप्टी सीएम कौन होगा, तो साहनी मुस्कराए और बोले, “और कौन? मैं ही हूं,” और उसके बाद तुरंत रवाना हो गए।
इस बैठक के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि INDIA गठबंधन बिहार में एकजुट होकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर गंभीरता से काम कर रहा है, और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने की संभावना प्रबल हो गई है।