छांगुर बाबा के 18 बैंक खातों का खुलासा, ED की जांच में विदेशी फंडिंग बेनकाब, 68 करोड़ का लेन-देन

0
images

नई दिल्ली/बलरामपुर{ गहरी खोज }: अवैध धर्मांतरण के आरोपों में घिरे छांगुर बाबा ) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच जारी है। सूत्रों के अनुसार, ईडी को अब तक बाबा से जुड़े कुल 30 में से 18 बैंक खातों की जानकारी मिल चुकी है। इन खातों में लगभग 68 करोड़ (68 crores) रुपये के लेन-देन की जानकारी सामने आई है। इतनी रकम के ट्रांजेक्शन की डिटेल देख अफसर भी हैरान हैं।
खास बात यह है कि इन खातों में सिर्फ तीन महीनों के भीतर विदेशों से लगभग 7 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह पैसा कथित तौर पर विदेशी फंडिंग नेटवर्क के जरिए आया है, जिसका इस्तेमाल उत्तर प्रदेश के बलरामपुर समेत अन्य स्थानों पर बड़े पैमाने पर प्रॉपर्टी खरीद, धर्मांतरण में किया गया। ईडी की टीम इन खातों के अलावा छांगुर बाबा की प्रॉपर्टीज, आयकर रिटर्न और जमीनों से जुड़ी हर डिटेल खंगाल रही है। जांच एजेंसी को शक है कि बाबा ने विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर बेशकीमती अचल संपत्तियां खड़ी की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलरामपुर में बाबा द्वारा खड़े किए गए धार्मिक व रिहायशी कॉम्प्लेक्स की कीमत कई करोड़ रुपये आंकी गई है।
सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को छांगुर बाबा के बैंकिंग लेन-देन में कई संदिग्ध ट्रांजेक्शन मिले हैं, जिनमें NGO, ट्रस्ट और व्यक्तिगत खातों का नेटवर्क शामिल है। आने वाले दिनों में ईडी इन खातों से जुड़े लोगों और संस्थाओं को भी पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।
फिलहाल ईडी की नजर बाकी 12 बैंक खातों की डिटेल्स और विदेशों से हुई फंडिंग के सोर्स पर है। इस मामले में ईडी के साथ-साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। इस पूरे मामले में अवैध धर्मांतरण के साथ विदेशी फंडिंग, कानूनों के उल्लंघन और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *