सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने रचा कीर्तिमान, एक दिन में किया ड्राई ऐश का निष्पादन

0
92be9bb2e45eb06959bc34e85b659207

भोपाल{ गहरी खोज }: मध्‍य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगलिया (खंडवा) के 660-660 मेगावाट क्षमता के पॉवर हाउस नंबर-2 ने कुल 140 बल्कर ट्रक ड्राई ऐश निजी कंपनियों को भेजकर निष्पादन का नया रिकार्ड कायम किया है। यह पावर हाउस नंबर-2 की स्थापना के बाद ड्राई ऐश निष्पादन का सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड है।
ऊर्जा विभाग के सूचना अधिकारी राजेश पाण्डेय ने रविवार को बताया कि श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में पूर्व में ड्राई ऐश के निष्पादन में कई तकनीकी समस्या आ रही थीं। इस समस्या का ताप विद्युत परियोजना के अभियंताओं द्वारा सूझबूझ व तकनीकी कौशल से निराकरण कर नया कीर्तिमान रचा। इससे पूर्व श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना परियोजना के 600-600 मेगावाट क्षमता के पावर हाउस नंबर-1 ने इसी वर्ष 30 मार्च को अधिकतम 230 बल्कर ट्रक द्वारा ड्राई ऐश के निष्पादन का कीर्तिमान बनाया था। उल्लेखनीय है कि पावर हाउस नंबर-2 की प्रथम यूनिट 18 नवम्बर 2018 को और द्वितीय यूनिट की कमीशनिंग 28 मार्च, 2019 को हुई थी। पूर्व में पॉवर हाउस नंबर-2 द्वारा 27 दिसंबर, 2023 को अधिकतम 126 बल्कर ट्रक द्वारा ड्राई ऐश का निष्पादन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *