टापरी से भूसा निकालने के दौरान महिला को सांप ने काटा,मौत

राजगढ़{ गहरी खोज }: सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ी में रहने वाली 30 वर्षीय महिला को खेत पर बनी टापरी से भूसा निकालने के दौरान सांप ने हाथ में काट लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती शाम ग्राम टोड़ी निवासी कांताबाई (30) पत्नी सूरज लोधी खेत पर बनी टापरी से पशुओं के लिए भूसा निकाली रही थी, तभी सांप ने उसके हाथ में काट लिया। बेसुध हालत में परिजन उसे झाड़-फूंक के लिए उकावद गांव लेकर जा रहे थे, रास्ते में हालत गंभीर होने पर परिजन उसे स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।