सोशल मीडिया में भगवान राम पर टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जौनपुर{ गहरी खोज }: सिकरारा थाना अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा हिन्दू धर्म के आराध्य श्री राम पर अशोभनीय अमर्यादित टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें विक्रम कुमार पुत्र उदय राज निवासी ग्राम उगापुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर द्वारा सोशल मीडिया पर (विक्रान्त आईडी के नाम से) हिन्दू धर्म के आराध्य श्री राम पर अभद्र टिप्पणी किया गया था। शिकायत का संज्ञान लेकर तत्काल पोस्टकर्ता का पता लगाते हुए अभियुक्त को थाना सिकरारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है और नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।