अमरनाथ यात्रियों का नया जत्था जम्मू से रवाना

जम्मू{ गहरी खोज }: जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 7000 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था रविवार को यहां बने यात्री निवास से पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि 286 वाहनों के बेड़े में यह जत्था जम्मू आधार शिविर से रवाना हुए। उन्होंने बताया, “आज सुबह 7049 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू आधार शिविर से श्री अमरनाथ यात्रा गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।”
इनमें से 4148 तीर्थयात्री पहलगाम और 2891 तीर्थयात्री बालटाल के लिए रवाना हुए।
गौरतलब है कि गत दो जुलाई को यहां से तीर्थयात्रियों का पहल जत्थे रवाना हुआ था। बाबा बर्फीनी के दर्शन के लिए प्रारंभ हुई यह यात्रा नौ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। अब तक दो लाख से अधिक तीर्थयात्री हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।