उदयपुर फाइल्स : दिवंगत कन्हैयालाल की पत्नी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

उदयपुर{ गहरी खोज }: कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर दिवंगत कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा देवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है।
उदयपुर में 2022 में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स के प्रदर्शप पर रोक लगाए जाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने फिल्म पर रोक लगाए जाने के बाद कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा देवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। जशोदा देवी के पुत्र ने यह पत्र पीएमओ को ईमेल के माध्यम से भेजा है। जशोदा देवी का कहना है कि वह प्रधानमंत्री से मिलकर पति की आत्मा की शांति और परिवार को न्याय दिलाने की मांग करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना उनके साथ घटी, वही फिल्म में दिखाया गया है, फिर उस पर रोक क्यों लगाई गई है?
जशोदा देवी ने कहा कि यह फिल्म उनके पति की कहानी कहती है और इसका रिलीज़ होना न्याय की दिशा में एक कदम है। उन्होंने सवाल उठाया कि अभी तक उन्हें न्याय क्यों नहीं मिला और कहा कि वह दोनों बच्चों के साथ प्रधानमंत्री से मिलेंगी और फिल्म को जल्द रिलीज़ करने की अपील करेंगी। उल्लेखनीय है कि 28 जून 2022 को उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल साहू की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया था।