मेघालय दौरे के तीसरे दिन केंद्रीय वित्त मंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की दी सौगात

0
112fa5d37aacf2f8877d8c456d403e5e

शिलांग{ गहरी खोज }: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चार दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के तीसरे दिन वित्त मंत्री ने शिलांग (मेघालय) में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और राज्य को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिलांग में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ संवाद सत्र में हिस्सा लिया और उनकी समस्याएं व सुझाव सुने। इसके बाद उन्होंने मशरूम विकास केंद्र का दौरा कर वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की।
केंद्रीय मंत्री ने मेघालय के प्रीमियम अनानास की खेप को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा, उन्होंने मुख्यमंत्री संग एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और शिल्पकारों, कारीगरों व उद्यमियों से संवाद किया।
एक सार्वजनिक कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने राज्य भर में 72 डिजिटल पुस्तकालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया और कई प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इनमें उमियम झील का पुनर्विकास, मावखनू फुटबॉल स्टेडियम, एमआईसीई इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, वर्किंग विमेंस हॉस्टल (शिलांग, जोवाई, बर्नीहाट और तुरा), आईआईसीए नॉर्थ ईस्ट रीजनल कैंपस और उम्सावली में सीबीआईसी इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स जैसी योजनाएं शामिल हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जैसे विभिन्न सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और स्वीकृति पत्र भी सौंपे गए। वित्त मंत्री ने राज्यपाल सीएच विजयशंकर से भी शिष्टाचार मुलाकात की और शिलांग टेक पार्क का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और उपमुख्यमंत्री स्नेओभालांग धार भी उनके साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *