याचिकाकर्ता को धमकाने के मामले में थानेदार सहित 4 निलंबित,मुकदमा दर्ज

0
d7325e47-7db6-4f52-9c58-0108158689be_1752291189338

जौनपुर { गहरी खोज }: पुलिस अधीक्षक डा.कौस्तुभ ने मुंगराबाद शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह व दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इसी मामले में एक लेखपाल को भी निलंबित किया गया है। प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है‌। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के निर्देश पर की गई है। शुक्रवार रात एसपी डा. कौस्तुभ ने इसकी पुष्टि की है। मामला जनहित याचिका दायर करने वाले को धमकाने का है। थाना क्षेत्र के क्षेत्र के बड़ागांव निवासी याचिकाकर्ता गौरी शंकर सरोज का आरोप है कि पहले उन्हें लेखपाल व दो सिपाहियों ने धमकाया। सिपाही अपने वाहन पर बैठा कर थाने ले जाने के बहाने कुछ दूर लेकर गए और सुविधा शुल्क के रूप में दो हजार रुपये लेकर छोड़ दिया। उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर याचिकाकर्ता को थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह द्वारा फोन करके अनुचित दबाव बनाया गया। उक्त प्रकरण को याचिकाकर्ता ने अदालत में प्रस्तुत किया। पूरा मामला 17 जुलाई 2025 का है।इस मामले में उच्च न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ को जांच करने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने स्वयं प्रकरण की जांच की और दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह व दो सिपाहियों पंकज मौर्य और नितेश कुमार गौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के भी आदेश दिया है। उक्त मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव को सौंपी गई है।जबकि सिपाहियों और लेखपाल की जांच क्षेत्राधिकारी मछलीशहर को सौंपी गई है।उक्त प्रकरण में हलका लेखपाल को मछलीशहर के एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। सभी के विरुद्ध मुंगराबादशाहपुर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।साथ ही इस प्रकरण की जांच कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह को द्वारा पूर्व में मामले की जांच में ढीलाई बरतने पर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई है कि भविष्य में दुबारा ऐसा कृत्य नहीं किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *