बाइक फिसलने से गर्दन में घुसा सरिया, इलाज के दौरान युवक की मौत

0
images
  • भोजपुर पहाड़ी गांव के पास हुआ हादसा
    मीरजापुर { गहरी खोज }: पड़री थाना क्षेत्र के भोजपुर पहाड़ी गांव में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय युवक की जान चली गई। भरपूरा चौराहा से घर लौट रहे विक्की पटेल की बाइक बसारी गांव के पास फिसल गई, जिससे सड़क किनारे निर्माणाधीन मकान से निकली सरिया उसकी गर्दन में घुस गई।
    स्थानीय लोगों के अनुसार, विक्की सामने से आ रही मैजिक को रास्ता देने के लिए किनारे हुए थे, तभी बाइक फिसल गई और यह भीषण हादसा हो गया। गले में सरिया घुसने के बाद भी विक्की ने अदम्य साहस दिखाते हुए स्वयं उसे बाहर निकाला, लेकिन हालत गंभीर होती गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी और विक्की को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख उसे मंडलीय अस्पताल रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
    मृतक विक्की पटेल भोजपुर पहाड़ी गांव निवासी महेंद्र पटेल का पुत्र था और परिवार में सबसे बड़ा बेटा था। उसकी शादी हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *