वैश्य समाज ने कैबिनेट मंत्री नंदी का मनाया पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव

0
d81442c75803c51285f34d32abe20d32

सीतापुर { गहरी खोज } :सीतापुर में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं व्यापारी नेता नन्द गोपाल नन्दी के पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव को वैश्य समाज से जुड़े लोगों ने धूमधाम से मनाया। वैश्य समाज उत्तर प्रदेश की सीतापुर कार्यकारिणी ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कैबिनेट मंत्री नंदी के दीर्घायु होने की कामना की। वैश्य समाज के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में पंचानन शिव मन्दिर केशव ग्रीन सिटी में नन्द गोपाल गुप्त के दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य के लिए हवन- पूजन का आयोजन किया गया। दोपहर बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने अग्रसेन पार्क के निकट भण्डारे का आयोजन कर राहगीरों को कढ़ी चावल का प्रसाद वितरण किया।
हवन पूजन के बाद एकत्रित लोगो को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता आकाश अग्रवाल ने कहा कि कि 2010 में प्रयागराज में अपने घर से शिव मन्दिर जाते समय आरडीएक्स लगाकर रिमोट से कैबिनेट मंत्री नंदी के ऊपर सुनियोजित हमला किया गया था, लगभग चार माह के इलाज के बाद 12 जुलाई को उन्हें होश आया था तभी से हम सभी वैश्य समाज के लोग पुनः प्राप्त जन्मोत्सव मनाते चले आ रहें हैं। उन्होंने कहा यूपी के व्यापारी अपने इस नेता पर गर्व करते हैं। उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के सम्मान में कैबिनेट मंत्री नंदी हर समय तत्पर रहते हैं।
कार्यक्रम में वैश्य समाज के लखनऊ व बरेली मण्डल अध्यक्ष सन्दीप गुप्ता, संरक्षक मुकेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ‘मिन्टू, आकाश बजरंगी, संतोष गुप्ता, महेश गुप्ता, महेन्द्र अग्रवाल, आनन्द सिंह, सत्यप्रकाश गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, नीरज गुप्ता, हिमांशू अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, महेश जायसवाल, आदि ने अपने नेता के दीर्घायु होने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *