दुकान या रेस्टोरेंट के बाहर कूड़ा कचरा मिलने पर होगा चालान : नगर स्वास्थ्य अधिकारी

0
960333780af6a6d7fd21d2c3f41ed346

लखनऊ { गहरी खोज }: लखनऊ नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को कहा कि शहर में दुकानदार और रेस्टूरेंट मालिक अपने प्रतिष्ठान के बाहर कूड़ा निकाल कर छोड़ देते है। इससे नगर निगम को असुविधा होती है। निगम कर्मचारियों को अतिरिक्त कार्य करना पड़ता है। जिसे देखते हुए दुकान या रेस्टोरेंट के बाहर कूड़ा कचरा मिलने पर चालान किया जाएगा।
स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हजरतगंज, गोमती नगर, इंदिरा नगर, आशियाना जैसे पॉश इलाकों में रेस्टोरेंट मालिकों के सहयोग नहीं करने से बेहद कठनाई होती है। रेस्टोरेंट संचालक सुबह से रात तक का कूड़ा डैस्टबिन में रखने के बाद सड़क पर डाल देते है। वहीं सुबह कूड़ा वाहन आने पर रेस्टूरेंट बंद रहते है, जिसके कारण एक दिन का कूड़ा दूसरे दिन उठता है। बता दें कि नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शहर के प्रमुख इलाकों में निरीक्षण के दौरान दुकानों, रेस्टोरेंट के बाहर गंदगी देखकर अप्रसन्नता जाहिर की थी। इसके बाद कूड़ा कचरा फेंकने को लेकर नगर आयुक्त ने सख्त आदेश दिया है, जिसमें सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंका पाए जाने पर तत्काल ही चालान होगा। ​जिसकी राशि भी तत्काल ही चुकानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *