रविवार के दिन से शनि हो रहे वक्री, जानें शुभ मुहूर्त और सूर्यादय-सूर्यास्त का समय

0
nw4xPL7-_400x400

धर्म { गहरी खोज } :13 जुलाई को श्रावण कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और रविवार का दिन है। तृतीया तिथि देर रात 1 बजकर 3 मिनट तक रहेगी। फिर शाम 6 बजकर 1 मिनट तक प्रीति योग रहेगा। साथ ही पूरा दिन पूरी रात पार कर के 14 जुलाई की सुबह 6 बजकर 49 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 13 जुलाई से पंचक शुरू हो रहा है। साथ ही भोर 4 बजकर 8 मिनट पर शनि वक्री हो चुके है। आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जान लेते हैं रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।

13 जुलाई 2025 का शुभ मुहूर्त

श्रावण कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि
दिन- रविवार
प्रीति योग- शाम 6 बजकर 1 मिनट तक
धनिष्ठा नक्षत्र- 4 जुलाई की सुबह 6 बजकर 49 मिनट तक
शनि वक्री- भोर 4 बजकर 8 मिनट
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक
व्रत और पर्व- कोई नहीं

राहुकाल का समय

दिल्ली- शाम 05:38 से शाम 07:21 तक
मुंबई- शाम 05:41 से शाम 07:20 तक
चंडीगढ़- शाम 05:43 से शाम 07:28 तक
लखनऊ- शाम 05:20 से शाम 07:03 तक
भोपाल- शाम 05:28 से शाम 07:09 तक
कोलकाता- शाम 04:44 से शाम 06:24 तक
अहमदाबाद- शाम 05:47 से शाम 07:28 तक
चेन्नई- शाम 05:03 से शाम 06:39 तक

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय का समय- सुबह 05:32 बजे
सूर्यास्त का समय- शाम 07:21 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *