कॉलेज में मनबढ़ युवक मेनगेट का ताला तोड़ा, एफआईआर दर्ज

0
a044399b8320c1e91f8ff8e5bb8354d3

बरेली{ गहरी खोज }: इस्लामिया इंटर कॉलेज में बुधवार को दो युवक बंद मेनगेट का ताला तोड़कर कार से घुसे आए। मनबढ़ युवक जाते-जाते विद्यालय प्रशासन को धमकी दे गए। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की, जिस पर गुरुवार की देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
काेतवाली क्षेत्र में स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज में इन दिनों मैदान की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य चल रहा है। कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से मैदान के पश्चिमी गेट को, जो बिहारीपुर पुलिस चौकी के सामने है उसे विद्यालय समय के बाद बंद कर दिया जाता है। दाे दिन पूर्व बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे कॉलोनी निवासी निक्की और तोसी पुत्र देवेन्द्र मौर्य अपनी कार (यूपी-25 ईए 9936) के साथ गेट पर पहुंचे, लेकिन बंद गेट देख बौखला गए।
आरोप है कि दोनों युवक काॅलेज के छोटे गेट से भीतर घुसे और मेनगेट का ताला ईंट से तोड़ने लगे। इसी बीच शोर सुनकर चौकीदार मजहर खां मौके पर पहुंचे और मजदूरों के साथ युवकों को रोकने की कोशिश की। लेकिन युवक उग्र हो गए और चौकीदार व मजदूरों से गाली-गलौज करने लगे। यही नहीं, उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। ताला तोड़ने के बाद युवक अपनी कार लेकर कॉलेज मैदान से होते हुए बाहर निकल गए। जाते-जाते धमकी दे गए कि अगर गेट में दोबारा ताला लगाया तो कॉलेज बंद करा देंगे। इस मामले काे कॉलेज के प्रधानाचार्य ने विद्यालय की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत की है।
कोतवाली प्रभारी अमित पांडेय ने शुक्रवार काे बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। कॉलेज की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, आरोपिताें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *