अपराध की योजना बना रहे 03 अपराधकर्मी गिरफ्तार, 02 कट्टा, 07 कारतूस एवं लूटी गई राशि बरामद

0
3500aa842f6f303c8e0f95f8c3f299b6

भागलपुर{ गहरी खोज }: जिले के मधुसुदनुपर थाना अन्तर्गत अपराध की योजना बना रहे 03 अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। इस दौरान 02 कट्टा, 07 कारतूस, खोखा एवं लूटी गई राशि बरामद की गई है। उक्त आशय की जानकारी शुक्रवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने दी। सिटी एसपी ने बताया कि बीते गुरुवार को सूचना मिली कि मधुसुदनपुर थाना अन्तर्गत ग्राम-गोलाहू स्थित बहियार में कुछ अपराधकर्मी किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं, जो मुफस्सिल थाना (मुंगेर) के हत्या के केस में वांछित फरार एवं सबौर थाना अन्तर्गत लूट में शामिल में रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-02 के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 अपराधकर्मी को 02 देसी कट्टा, जिंदा कारतूस-07, खोखा-02 एवं बिंडोलिया के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधी लालजी कुमार, पे०-रिवन यादव, सन्नी कुमार, पे०-स्व० मनोज यादव, दोनों सा०-सीताकुण्ड डीह, थाना-मुफस्सिल, जिला-मुंगेर का रहने वाला है। वहीं सिटी यादव, पे०-घनश्याम यादव, सा०-गोलाहु, थाना-मधुसुदपुर, जिला-भागलपुर का रहने वाला है। गिरफ्तार तीनों अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है। उक अपराधियों के खिलाफ भागलपुर और मुंगेर के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। राकेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक नगर-02 के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल सफदर अली थानाध्यक्ष मधुसुदपुर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, भृगुनाथ सिंह, पूजा कुमारी के आलावा कई पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल मधुसुदनपुर थाना शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *