बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट

0
2500dd3dca10a9fdfda9b9b9cd10f2fe

हमीरपुर{ गहरी खोज }: सुमेरपुर कस्बे में नागरा जूती बनाने वाले एक कारीगर की शुक्रवार काे हत्या किए जाने से कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं एएसपी और सीओ की मौजूदगी में शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटनास्थल पर फील्ड एवं फोरेंसिक टीमें जांच के लिए लगाई गई हैं।
सुमेरपुर कस्बे के इमिलिया बाड़ा मोहाल निवासी रामबिहारी (60) अपने घर में अकेले रहता था। उसकी पत्नी मुन्नी देवी दिल्ली में रहकर मजदूरी करती है। उसके साथ उसके बेटे पप्पू, राकेश, राजनाथ, बउवा व विनोद भी मजदूरी करते हैं। रामबिहारी कस्बे के थाने के पीछे नागरा जूती उद्योग में बतौर कारीगर काम करता था। यहां पचास से ज्यादा लोग जूती बनाने के कारोबार में लगे हैं। शुक्रवार को रामबिहारी का रक्तरंजित शव उसके घर के बाहर पड़ा देख पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही ए. एसपी मनोज गुप्ता, सीओ सदर राजेश कमल व सुमेरपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
ए. एसपी ने फील्ड यूनिट व फोरेसिंक टीमें घटनास्थल पर जांच के लिए लगाई हैं। मृतक के पारवारिक सदस्य अजय ने बताया कि चाचा अपने घर में अकेले ही रहते थे। उनका पूरा परिवार मजदूरी करने दिल्ली गया है। पड़ोसियों ने बताया कि ये शराब पीने का आदी था। इसके घर में लोग जुआ खेलने आते थे। ए.एसपी ने शुक्रवार को बताया कि घटनास्थल पर फील्ड यूनिट व फोरेसिंक टीमें जांच के लिए लगाई गई हैं। इसके साथ ही घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें भी बनाई गई हैं। रामबिहारी के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने पर तहरीर लेकर मुकदमा लिखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *