अमेरिका में चमके सीआईएसएफ जवान शेखर की शानदार छलांग

0
52f016c1f6e0ee916c5258ef3087d5c9
  • स्वागत में उमड़ा पूरा गांव, मातृभूमि चूमकर जताया गर्व
    मीरजापुर{ गहरी खोज }: जमालपुर क्षेत्र के खिरौड़ी गांव का नाम शुक्रवार को गर्व से गूंज उठा, जब गांव के बेटे और सीआईएसएफ जवान शेखर पांडेय अमेरिका से वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर लौटे। कम संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में अभ्यास करने वाले शेखर ने यह करिश्मा कर दिखाया और देश का सिर ऊंचा किया।
    यूएसए के अलबामा प्रांत के बर्मिंघम शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में शेखर ने पोल वॉल्ट में 5 मीटर की जम्प लगाकर रशियन खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा, त्रिकूद प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर उन्होंने दोहरी सफलता हासिल की।
    गांव लौटने पर शेखर का ब्लॉक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी डॉ. रक्षिता सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। खिरौड़ी गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा-अर्चना कर शेखर ने सबसे पहले मातृभूमि को चूमा और अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। उनके स्वागत में गांववासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। स्वागत समारोह में अवर अभियंता हरिशंकर सिंह, मंडल महामंत्री मनीष सिंह, विजय कुमार, नरसिंह चौहान, अजय पांडेय, नंदलाल पांडेय, रामचंद्र पांडेय, अवधेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *