आज़मगढ़ थाने में तैनात हेड मोहर्रिर ने गोली मारकर की खुदकुशी

0
fd093fc70d1c3ffaaabd569b67a86e36

आजमगढ़{ गहरी खोज }: जिले के मेहनाजपुर थाना परिसर स्थित आवास में शुक्रवार सुबह थाने में तैनात हेड मुहर्रिर ने सरकारी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ और फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच में जुटी है।
बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित कोकाढ़़ी गांव निवासी नंदलाल राम पुलिस विभाग में कार्यरत थे।बीते नाै सालाें से उनकी तैनाती आजमगढ़ जिले में थी और इन दिनाें मेहनाजपुर थाने में हेड मुहर्रिर का कार्यभार संभाल रहे थे। उनका स्थानांतरण जौनपुर जिले के लिए हो गया था। शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे वह थाना आवास से निकलकर बाजार में जाने के बाद वापस लौटे। उनके पास ही मालखाने की चाभी रहती है। उन्होंने मालखाना खोलकर सरकारी रिवाल्वर निकाली और उसे लेकर अपने आवास में आ गए। यहां पर उन्होंने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर लिया। सूचना मिलते ही सीओ लालगंज, फाेरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मेहनाजपुर थाना में तैनात मालखाना मुंशी ने सरकारी रिवाल्वर से गोली मारकर अपने आवास में खुदकुशी कर ली है। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। वह करीब छह माह बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। घटना की जानकारी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *