समितियों की रिपोर्ट पर सदन में चर्चा शुरु करने का विचार:देवनानी

0
images (2)

जयपुर{ गहरी खोज }:राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राज्य विधानसभा को देश की नम्बर वन विधानसभा के रुप में पहचान बनाने के लिए नवाचार एवं विभिन्न माध्यमों से प्रयास किए जा रहे हैं और धीरे धीरे इसके सकारात्मक परिणाम भी मिलने लगे जिससे प्रश्नों के समय पर उत्तर मिलने के साथ सदन की बैठकों में इजाफा होने से लोगों को इसका लाभ मिलने लगा वहीं जवाबदेही बढ़ाने के लिए समितियों की रिपोर्ट पर सदन में चर्चा शुरु करने पर भी विचार किया जा रहा हैं।
श्री देवनानी ने “यूनीवार्ता” के साथ बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र के प्रश्नों के 55-60 प्रतिशत के जवाब आ गये हैं और विधानसभा के अगले सत्र के शुरु होने से पहले पिछले सत्र के अधिकांश प्रश्नों के उत्तर मिल जायेंगे। उन्होंने बताया कि वह विभागवार बैठक लेंगे और अब यह सिस्टम चल पड़ा है कि ध्यानाकर्षण, याचिकाएं और प्रश्नों के उत्तर पिछले सत्र के पूरे कर लिये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि विधानसभा समितियों की पहले की तुलना में बैठकें ज्यादा हो रही है और अब वह सोच रहे है कि समितयों की रिपोर्ट को सदन में चर्चा करना शुरु कर दे ताकि इससे जवाबदेही बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि देश की सीपीए ने छह विधानसभा अध्यक्षों की एक कमेटी बनाई है जो समितियों के काम करने आदि के बारे विचार विमर्श करेगी। उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को इस समिति की भोपाल में बैठक होनी और वह उसमें भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा की समितियों में कुछ समितियों को अन्य समितियों में सम्मिलित कर दिया गया जिससे अब 17 समितियां रह गई हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अलग तरह का सिस्टम है जहां समितियां महीने में चार दिन ही मिलती है लेकिन बाकी दिनों हर मंत्री के वहां विधायको की टीम बनी हुई हैं।
श्री देवनानी ने कहा कि विधानसभा में कई नवाचारों की शुरुआत की गई और सदन को सुचारु एवं अधिक चलाने के लिए सत्र शुरु होने से पहले सर्वदलीय बैठक की शुरुआत की गई और सदन बैठकों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए गए और पिछले सत्र में 24 बैठक हो गई तथा अगले सत्र तक इसकी बैठकें और बढ़ेगी तो हम 40 बैठकों के लक्ष्य की तरफ पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रयास किये जा रहे हैं कि संसद की तरह विधानसभा के भी तीन सत्र हो लेकिन यह सरकार के पास काम कितना है उस पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में नवाचार किए गए जिससे म्यूजियम देखने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई हैं। उन्होंने कहा “मैंने जब पदभार संभाला तब इसे 400 लोगों ने देखा था और अब यह संख्या 20 हजार पहुंचने वाली हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में संविधान गैलेरी जोड़ी हैं और अब जहां खाली जगह है वहां हर जिले की विशेषताओं को दर्शाया जायेगा।
श्री देवनानी ने युवाओं को जागरुक करने एवं जानकारी के लिए दो यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया और जुलाई के अंत में भी पूरे देश के युवाओं के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किए जाने का विचार हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा के 75 साल पूरे होने के अवसर पर वर्ष 2027 तक कुछ विशेष आयोजन किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *