बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का सफाया तय:श्रवण कुमार

0
c371d206-05fb-414d-8fb8-f267ad602f3b_Shravan Kumar

पटना{ गहरी खोज }: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ-साथ उसके सहयोगी दलों का भी सफाया तय है। वे बुधवार काे जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकाराें से बात कर रहे थे।उन्होंने विपक्ष के दोहरे रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब किसी राज्य में गठबंधन की जीत होती है, तब उन्हें चुनाव आयोग पूरी तरह निष्पक्ष नजर आता है, लेकिन जैसे ही हार मिलती है, वही आयोग उन्हें पक्षपाती लगने लगता है। ऐसी मानसिकता जनमत का सीधा अपमान है। कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा कि ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देकर कांग्रेस ने दशकों तक देश की जनता को सिर्फ गुमराह किया। सत्ता में लंबे समय तक बने रहने के बावजूद उसने कभी गरीबों की ईमानदारी से चिंता नहीं की। कांग्रेस ने केवल खोखले नारे दिए, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं किया। माैके पर मंत्री श्रवण कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों से आए आम नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी एवं प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *