बाराबंकी में राज्यपाल ने किया पौधारोपण

0
69c2e5b1b8a603a8976cc19fed579712

बाराबंकी{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को बाराबंकी रेलवे स्टेशन के निकट आर्मी कैंपस में पौधारोपण कर खुशहाल वन महाअभियान 2025 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम समय से शुरू हुआ, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के फलदार, छायादार व औषधीय पौधे लगाए गए। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा—वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य देने की पहल है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि लगाए गए पौधों की देखरेख सुनिश्चित करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने पौधारोपण स्थल की तैयारी और निगरानी व्यवस्था की जानकारी दी, वहीं एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने पर्यावरण सुरक्षा में जनभागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रदेश राज्यमंत्री सतीश शर्मा व एमएलसी अंगद सिंह ने भी पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण जागरूकता से संबंधित पोस्टर व नारे भी प्रदर्शित किए गए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, राज्यमंत्री सतीश शर्मा, विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, भाजपा नेता, सेना अधिकारी, समाजसेवी, एवं स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *