शनि 13 जुलाई से शुरू करेंगे वक्री चाल, इन 4 राशियों की अब होगी कड़ी परीक्षा

धर्म { गहरी खोज } : शनि ग्रह 13 जुलाई की सुबह से मीन राशि में वक्री गति शुरू कर देंगे। शनि जब भी अपनी चाल में बदलाव करते हैं तो सभी राशियों पर इसका अच्छा बुरा प्रभाव देखने को मिलता है। मीन राशि में शनि का वक्री होना राशिचक्र की कुछ राशियों के लिए प्रतिकूल साबित होगा, इन राशियों पर शनि की टेढ़ी दृष्टि होगी। आइए जान लेते हैं कौन-कौन सी हैं ये राशियां और शनि के वक्री के दौरान प्रतिकूल प्रभावों से बचने के लिए क्या उपाय इनको करने चाहिए।
मेष राशि : शनि ग्रह आपकी राशि से द्वादश भाव में वक्री चाल चलेंगे। इस भाव में शनि का होना आर्थिक परेशानियां आपको दे सकता है। न चाहते हुए भी इस दौरान आपका खर्च बढ़ेगा। करियर के क्षेत्र में भी चुनौतियों का सामना आप कर सकते हैं, इस दौरान ऑफिस में होने वाली राजनीति से आपको दूर रहना होगा। बीते समय में की गई किसी गलती की वजह से इस दौरान परेशानी में पड़ सकते हैं। उपाय के तौर पर आपको काले कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए।
मिथुन राशि : शनि का वक्री होना मिथुन राशि के लिए भी प्रतिकूल साबित हो सकता है। अचानक से इस दौरान आपके जीवन में नकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। आपके द्वारा की गई मेहनत भी इस दौरान बेकार हो सकती है। पारिवारिक जीवन में वाद-विवाद की स्थिति के कारण आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। करियर से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला बिना सलाह-मशवरा किए न लें। उपाय के तौर पर आपको शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए।
सिंह राशि : आपकी राशि से अष्टम भाव में शनि ग्रह वक्री चाल चलेंगे। इस भाव को अनिश्चितता और दुर्घटनाओं का भाव माना जाता है। शनि के इस भाव में होने के कारण आपको वाहन आदि चलते समय बेहद सतर्क रहना चाहिए। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने से बचें। कार्यक्षेत्र में माहौल आपके विपरीत हो सकता है, धैर्यपूर्वक हर कार्य करेंगे तो स्थिति सुधर सकती है। घर-परिवार में लोगों पर अपनी बातें थोपने से बचें, इससे घर का माहौल खराब हो सकता है। उपाय के तौर पर शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करें।
धनु राशि : शनि वक्री गति करते हुए आपकी परीक्षा लेंगे। इस दौरान बेहद संभलकर आपको हर कार्य करना होगा। अनैतिक कार्यों को करने से जितना बचेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। करियर क्षेत्र में इस दौरान वाद-विवाद की स्थिति से आपको बचना चाहिए। रोजगार की तलाश में लगे लोगों को कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिलेगी। सेहत के प्रति भी सचेत रहें। उपाय के तौर पर शनि देव के बीज मंत्र का जप करें और योग ध्यान को जीवन में जगह दें।