गुजरात के आणंद में पुल टूटा,चार वाहन नदी में गिरे,तीन की मौत

0
daba262367886222ca6a21efa5e30d4d

आणंद{ गहरी खोज }: गुजरात के आणंद जिले में वर्षों पुराना गंभीर ब्रिज बड़े हादसे का गवाह बना। इस ब्रिज के टूट जाने से गुजर रहे दो ट्रक, एक बोलेरो समेत चार वाहन महिसागर नदी में समा गए। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई , जबकि तीन अन्य लोगों को स्थानीय नागरिकों और बचाव टीम ने रेस्क्यू कर बचा लिया है।
पादरा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची। स्थानीय तैराकों की मदद से वाहन सवार लोगों की तलाश की गई। इस दौरान समीपवर्ती मुजपुर आदि गांवों के लोग पहुंच गए। बताया जा रहा है कि 1981 में इस ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ था और 1985 में इसे आम जनता के लिए खोला गया था। कुछ साल से यह जर्जर हो गया था।
इस पुल के टूटने से आणंद से वडोदरा, भरूच और अंकलेश्वर का सीधा संपर्क टूट गया है। यह ब्रिज ‘सुसाइड पॉइंट’ के रूप में बदनाम रहा है। स्थानीय लोगों की सतर्कता और तत्परता की वजह से ही तीन लोगों को नदी से जिंदा बाहर निकालने में सफलता मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *