केंद्र शासित प्रदेश बनेंगे पर्यटन के आदर्श मॉडल : केंद्रीय मंत्री शेखावत

0
fa536392d49d4e50f46f4dcba9d97996

श्रीनगर{ गहरी खोज }: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि आने वाले समय में केंद्र शासित प्रदेश पर्यटन के आदर्श मॉडल बनेंगे, क्योंकि सभी केंद्र शासित प्रदेशों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि देश की भौगोलिक विविधता और सांस्कृतिक विरासत को सही दिशा में प्रोत्साहित किया जाए, तो लद्दाख से लेकर पुड्डुच्चेरी तक सभी क्षेत्र वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर भारत की एक नई छवि प्रस्तुत कर सकते हैं।
श्रीनगर में मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन सचिवों की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र में शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र शासित प्रदेशों में बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है। संपर्क सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को पर्यटन के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें। फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए इन राज्यों को शूटिंग-फ्रेंडली लोकेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे न केवल पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।
उन्होंने बताया कि सतत विकास को ध्यान में रखते हुए ‘ग्रीन टूरिज्म’ की अवधारणा को भी तेजी से अपनाया जा रहा है, ताकि पर्यावरण की रक्षा के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके। शेखावत ने कहा कि यह सम्मिलित प्रयास भारत को विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा और देश की सांस्कृतिक विविधता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *