अमरनाथ तीर्थयात्रियों का सातवां जत्था जम्मू से पवित्र गुफा के लिए रवाना

0
2025_7image_06_58_597108990amarnathyatra2025

जम्मू{ गहरी खोज }: ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ श्री अमरनाथ यात्रा के 7541 तीर्थयात्रियों का सातवां जत्था मंगलवार सुबह भगवती नगर स्थित यात्री निवास से दक्षिण कश्मीर हिमालय में पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तीर्थयात्री 309 वाहनों के बेड़े में जम्मू आधार शिविर से रवाना हुए। उन्होंने कहा, “आज सुबह 7541 तीर्थयात्रियों का सातवां जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू आधार शिविर से कश्मीर में श्री अमरनाथ यात्रा गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।” उन्होंने कहा कि हल्के मोटर वाहन और भारी मोटर वाहन सहित 309 वाहनों के बेड़े में 4220 तीर्थयात्री पहलगाम और 3221 बालटाल के लिए रवाना हुए।
गौरतलब है कि जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को यहां से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *