बारिश से जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो : जिलाधिकारी

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले की नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में बारिश से जलभराव की समस्या उत्पन्न न होने पाए। इसके लिए सभी अधिशासी अधिकारी नगर क्षेत्र का नियमित तौर पर भ्रमण करें और स्थानीय लोगों से उनकी जलभराव जैसी विभिन्न समस्याओं के बारे में बातचीत करके उनका समाधान कराएं।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों से बारिश से हाेने वाले जलभराव की समस्याओं के समाधान, कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्गों पर प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था, वृक्षारोपण, हाउसहोल्ड सर्वे और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रगति को लेकर विस्तृत समीक्षा की।
उन्हाेंने कहा कि बारिश के दौरान जहां भी जलभराव की दिक्कतें आ रही हैं। वहां वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पंपसेट लगवाकर पानी निकलवाएं और यदि कहीं नाला चाेक होने की वजह से जलभराव हो रहा हो तो नाला तत्काल साफ कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी इन कार्यों के लिए सफाईकर्मियों की टीम तैयार रखें ताकि त्वरित समाधान कराने में कोई दिक्कत न हो।
जिलाधिकारी ने अगवानपुर और पाकबड़ा में स्थित कावड़ मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था, मार्ग दुरुस्तीकरण तथा साफ सफाई के बारे में निर्देश दिए कि 11 जुलाई से पूर्व सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए ताकि कावड़ यात्रियों को कोई दिक्कत न होने पाए। शासन स्तर से 9 जुलाई को निर्धारित वृहद वृक्षारोपण की तैयारियों को लेकर भी जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि वृक्षारोपण कार्य को बेहतर ढंग से संपन्न कराया जाए।