कांवड के दौरान हरिद्वार में पर्दे से ढकी जाएंगी शराब की दुकानें

0
9dkqsjpc_kanwar-yatra_625x300_08_July_25

हरिद्वार { गहरी खोज }: आगामी 11 जुलाई से हरिद्वार में कांवड़ मेला शुरू होने जा रहा है। कांवड़ मेले में इस बार सात करोड़ के करीब भक्तों के आने की उम्मीद है। पुलिस-प्रशासन के साथ आबकारी विभाग ने भी कांवड़ यात्रा की मर्यादा बनाये रखने का बड़ा फैसला लिया है। आबकारी विभाग ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली सभी शराब की दुकानों को पर्दा लगाकर ढकने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान धार्मिक मर्यादा को बनाये रखने के लिए कावंड़ मार्ग में आने वाली जिले भर की 48 देशी-अंग्रेजी की दुकानों को पर्दे से ढका जाएगा।
उन्होंने बताया कि दुकान से ढके होने के चलते शराब की बिक्री में 20 से 25 प्रतिशत तक की कमी देखने में आ सकती है फिर भी शिव भक्तों की आस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र के मुताबिक कांवड़ मार्ग पर हरिद्वार जिले में शराब की करीब 48 दुकानें हैं, जिन पर 11 जुलाई से पर्दे टांगने के निर्देश दिए गए हैं। महाशिवरात्रि यानी 23 जुलाई तक ये व्यवस्था जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से जिले भर में शराब के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही दबिश भी दी जा रही है और कच्ची शराब को नष्ट भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *