धर्मांतरण मामले के आरोपित छांगुर बाबा की कोठी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

0
d889f272500880f0176c3b8db245cbdc

बलरामपुर { गहरी खोज }:अवैध रूप से धर्मांतरण कराने के मामले में आराेपित गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ कार्रवाई तेज हाे गई है। मंगलवार काे जिला एवं पुलिस प्रशासन ने छांगुर बाबा की बनी काेठी के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिशा है। सुरक्षा की लिहाज से कोठी और आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
उतराैला तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने बताया कि जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के मधूपुर स्थित कोठी जाे महिला मित्र नीतू उर्फ नसरिन के नाम पर है। करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से 3 बीघा में बनी यह कोठी धर्मांतरण नेटवर्क का अड्डा बनी हुई थी, जिसका खुलासा हाल ही में हुआ है। प्रशासन ने मंगलवार काे कार्रवाई साेमवार काे कोठी के मुख्य गेट पर नोटिस चस्पा किया था। मंगलवार की सुबह प्रशासनिक अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल बुलडाेजर लेकर छांगुर बाबा की कोठी पर पहुंची। इस मौके पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल भी माैजूद रहे। छांगुर बाबा की इस कोठी पर ताला लगा था, लेकिन अधिकारियों की निगरानी में मुख्य गेट का ताला तोड़कर टीम कोठी के अंदर पहुंची और सभी कमरों की तलाशी ली। इसके बाद कोठी के अवैध निर्माण काे गिराना शुरू कर दिया।
उल्लेखनीय है कि एटीएस ने शनिवार को 50 हजार रुपये के इनामी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरिन को गिरफ्तार किया था। दन दोनों पर अवैध रूप से धर्मांतरण का नेटवर्क संचालित करने का आराेप है। जांच के दाैरान इस गिराेह के अलग-अलग संस्थाओं के नाम पर खुलवाए गये 40 बैंक खाताें में साै कराेड़ रुपये से अधिक की फंडिंग की बात सामने आयी है। इस गिराेह के सदस्य 40 देशाें की यात्रा कर चुके हैं। बाहर से युवक—युवतियां आकर उसकी कोठी में ठहरते थे। आराेप है कि छांगुर बाबा धर्मांतरण कराने वाले काे लाेगाें काे पैसा भी देता था। गिरोह के सदस्यों को हर धर्म की लड़कियाें का धर्मांतरण के लिए लाखों रुपये दिए जाते थे। विदेशी फंडिंग के मामले में ईडी भी जांच कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *