प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे ब्रासीलिया, हवाई अड्डे और होटल पर जोरदार स्वागत

0
2025_7$LargePhoto08_Jul_2025_08072025121626 (1)

BRASILIA, JULY 8 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi receives a rousing welcome by Indian community on his arrival at hotel, in Brasília, in Brazil on Tuesday. UNI PHOTO-9F

ब्रासीलिया (ब्राजील){ गहरी खोज }: भारतीय प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार शाम (स्थानीय समय) ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंच गए। प्रधानमंत्री मोदी का रक्षामंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने ब्रासीलिया हवाई अड्डे पर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में सांस्कृतिक आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी यात्रा के आखिरी चरण में 09 जुलाई को नामीबिया जाएंगे। वो नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों के यात्रा पर हैं। वो सबसे पहले घाना गए। इसके बाद उन्होंने कैरेबियन देश- त्रिनिदाद एंड टोबैगो का दौरा किया। यात्रा के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना गए। अब विदेश दौरे के चौथे पड़ाव पर चार दिनों के लिए वो ब्राजील में हैं। यहां के रियो डी जेनेरियो में उन्होंने 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। वहां से अब वे ब्रासीलिया पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वागत समारोह में ब्राजील के पारंपरिक सांबा रेगे का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील की यात्रा पर राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर पहुंचे हैं। हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री मोदी होटल पहुंचे। उन्होंने वहां प्रवासी भारतीयों का अभिवादन किया।
भारतीय समुदाय के सदस्य भारतीय झंडे लेकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए होटल के बाहर एकत्र हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वागत करने आए बच्चों से भी बातचीत की। होटल में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम भी देखा।
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर कहा, भारत-ब्राजील की दृढ़ साझेदारी में नए कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्राजील की राजकीय यात्रा पर राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे हैं। हवाई अड्डे पर ब्राजील के रक्षामंत्री जोस मुसियो मोंटेरो फिल्हो ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पारंपरिक ब्राजील के सांबा रेगे प्रदर्शन ने स्वागत को संगीतमय बना दिया।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *