पति के साथ जा रही महिला की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

0
9bae9b6ae216ae1221dad498501bd88e

सिंगरौली{ गहरी खोज }: सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत धोहनी सड़क के जंगल में रविवार देर रात एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति मामूली रूप से घायल है। दोनों इंदौर से बुलेट पर सवार होकर सिंगरौली जा रहे थे। पति इसे हादसा बता रहा है। वहीं दूसरी तरफ महिला के परिजनाें ने हत्या का आरोप लगाया है। इधर पुलिस काे पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरई थाना पुलिस के मुताबिक, रिया राय और दिलीप जायसवाल के बीच 2019 से प्रेम संबंध थे। रिया ने दिलीप के ऊपर रेप का मामला दर्ज भी कराया था। इसमें दिलीप 3 महीने जेल में रहा। फिर रिया ने ही दिलीप की जमानत कराई थी। इसके बाद दिलीप के जेल से बाहर आने के बाद 28 सितंबर 2019 को दोनों ने जबलपुर में कोर्ट मैरिज कर ली, तब से दोनों एक साथ रह रहे थे। एक महीने पहले रिया, दिलीप को लेकर अपने भाई के पास इंदौर चली गई। वहां से 4 जुलाई को अपने गांव बरका (सिंगरौली) के लिए रवाना हुए थे, जहां रविवार रात करीब 11 बजे यह घटना हो गई। रिया की मां रेणु राय का आरोप है कि मेरी बेटी की हत्या उसके पति दिलीप ने की है। पहले उसने बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर कोर्ट मैरिज की। फिर उसे शराब पीकर प्रताड़ित करने लगा। बेटी ने विरोध किया तो उसे इस तरह मार डाला।
भाई रिकी राय का आरोप है कि दिलीप इंदौर में रहते हुए मेरी बहन को लगातार प्रताड़ित करता था। परिवार से बातचीत करने के लिए रोकता था। इसके अलावा दिलीप के घरवाले भी उसे बहन काे छाेड़ने की बात कहते थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। भाई रिकी ने बताया कि रविवार रात 8 बजे रिया ने मम्मी से बात की थी। तब उसने कहा कि हम लोग 11- 12 बजे तक सिंगरौली पहुंच जाएंगे। उसके बाद रात 10.45 पर मैंने फोन लगाया तो दिलीप ने बताया कि अभी हम लोग निवास में हैं। चाय पीकर निकल रहे हैं। इसके बाद करीब 11.30 बजे दिलीप ने फोन कर बताया कि उनकी बुलेट का एक्सीडेंट हो गया है। रिकी ने कहा कि यह पूरी तरह से साजिश है। मेरी बहन को मारा गया है। आज सोमवार को बहन रिया को स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर जॉइन करना था, इसीलिए इंदौर से दोनों चले गए थे।
वहीं इस पूरे मामले पर सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है कि प्राथमिक रूप से मामला संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि मृतक के पति दिलीप को कोई चोट नहीं है, जबकि रिया के गले में दबाने, नाखून के निशान हैं। सिर पर किसी भारी चीज के टकराने की चोट है। साेमवार सुबह डॉक्टरों की टीम से पोस्टमॉर्टम कराया है। एसडीओपी चितरंगी सहित एफएसएल के अधिकारी घटनास्थल पर मामले की पड़ताल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *