कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंचे, हुआ जाेरदार स्वागत

रायपुर{ गहरी खोज }: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज साेमवार काे छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंच चुके हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने उनका गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंचे।
मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल भी पहुंचे हैं। कुछ ही देर वह साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित विशाल आमसभा के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वे किसान, जवान-संविधान आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे राजीव भवन में पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे।