चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप हुए जनसुराज में शामिल

0
f4383bba176d2656cc8f4d9c3f2ec46b

पटना{ गहरी खोज }: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया। राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित ‘डिजिटल योद्धा समागम’ कार्यक्रम में मनीष कश्यप काे जनसुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशाेर ने पार्टी की औपचारिक रूप से सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह भी मौजूद रहे। मनीष कश्यप ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर और उदय सिंह के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि, बुझी हुई आश जलाएंगे हम, घर-घर रोशनी पहुंचाएंगे हम, पलायन का दर्द मिटाएंगे हम, फिर से नया बिहार बनाएंगे हम।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप के शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि, बिहार के बदलाव में युवाओं की भागीदारी ज़रूरी है और मनीष जैसे जागरूक युवा इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं।
एक महीना पहले दिया भाजपा से इस्तीफाकश्यप ने 7 जून को फेसबुक लाइव के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने महज डेढ़ साल पहले 25 अप्रैल 2024 को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी लेकिन पार्टी से असहमति जताते हुए उन्होंने खुद को अलग कर लिया।
माना जा रहा है कि मनीष कश्यप जन सुराज के टिकट पर पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इस संभावना के चलते साेमवार काे बेतिया और मोतिहारी से बड़ी संख्या में समर्थक पटना पहुंचे हैं और कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *